ध्रुपद से राममय हुआ रामोत्सव।
कार्यक्रम में देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर भगत नामदेव गुरुद्वारा में आयोजित हुए ध्रुपद भजन संध्या से राममय हुआ सारा वातावरण । उपयुक्त कार्यक्रम में देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम वरिष्ठ प्रख्यात ध्रुपद ग़ायक पं0 विनोद कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष-संस्कार भारती, कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त) एवं सरदार नीतू सिंह (प्रमुख सेवादार भगत नामदेव गुरूद्वारा) , श्री महेश त्रिवेदी (विधायक किदवई नगर ) ने दीप प्रज्वलन से किया । इसके उपरांत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा १०१ ध्रुपद गायकों द्वारा भगवान राम लला एवं अयोध्या जन्मभूमि पर आधारित ध्रुपद गायन रहा । इस प्रस्तुति का संयोजन युवा प्रख्यात ध्रुपद गायक श्री आयुष द्विवेदी ने किया । कार्यक्रम में ध्रुपद की विशेष रचना “राम लला विराजे देखो मंदिर में” । भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्राचीनतम विद्या ध्रुपद गायन शैली में वन्दना तथा राम, हनुमान पर रंजना देवी संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने भक्ति रूप से किया जिसपे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होगाए । संगतकार के रूप में लखनऊ से पखावज वादक श्री प्रवीण द्विवेदी , तबले पे कानपुर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभम वर्मा , कीबोर्ड पर श्री चंदन कुमार , हारमोनियम पर ऋषभ शुक्ल ने बहुत ही कुशल संगत की । भजन में आशुतोष पांडेय , ऋषभ शुक्ला आशुतोष दीक्षित , अनुष्का बाजपेयी , अक्षय शुक्ला , अनुराग वर्मा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में नृत्य नाटिका यशी मिश्रा एवं श्रेय ने किया ।कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी लखनऊ की उद्घोषक प्रीति शुक्ला जी ने किया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025