हज से संबंधित कामकाज अब हज हाउस में होंगे।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राज्य हज समिति का कार्यालय सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में स्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग ने 19 सितंबर को राज्य हज समिति का 10 विधानसभा मार्ग स्थित कार्यालय को खाली करने का निर्देश दिया था। इसके बाद समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा की अध्यक्षता में 30 सितंबर को हुई बैठक में कार्यालय को हज हाउस में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था। समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि *_हज आवेदकों व अन्य लोगों को अब पत्राचार कार्यालय उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनीनगर लखनऊ-226008 पते पर करना होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025