कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत पीरान कलियर से आएगा प्रतिनिधिमंडल।
दरगाह पर हाज़िरी के बाद सज्जादानशीन अहसन मियां से मौजूदा हालात पर करेंगे चर्चा।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
विश्व विख्यात पीरान कलियर हुजूर साबिर पाक(उत्तराखंड) के सज्जादानशीन शेखे तरीकत हज़रत शाह अली मंजर एजाज़ कुद्दूसी साबरी (अलीशाह मियां) सुन्नी खानकाही इत्तेहाद का पैगाम लेकर कल(बुधवार) दोपहर 12.30 बजे शहर के झुमका चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलए इमरान मसूद के अलावा 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचगे। यहां इस्तकबाल के बाद दोपहर 3 बजे दरगाह आला हज़रत व उसके बाद शहर की अन्य खानकाहों में हाजिरी के लिए जायेंगे।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन अलीशाह मियां प्रतिनिधिमंडल के साथ दरगाह पर दुनियाभर में अमन-ओ-सुकून आपसी भाईचारे की दुआ करेंगे। इसके बाद साबरी सज्जादानशीन व कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत सभी लोग दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन पीरे तरीकत मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। मौजूदा हालात पर चाय पर चर्चा भी करेंगे। इस दौरान दरगाह शाहदाना वली के मुतावली अब्दुल वाजिद खान नूरी भी मौजूद रहेंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025