चर्च आफ क्राइस्ट के बच्यों ने प्रभु यीशु मसीह की शान में एक नाट्य मंटन की मनमोहक प्रस्तुति दी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर "चर्च आफ क्राइस्ट- इस इन्डिया" पाण्डु नगर में क्रिसमस ट्री का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ रेव्ह इम्मैनुअल सिंह की प्रार्थना द्वारा हुआ। चर्च आफ क्राइस्ट इन इंडिया के चेयरमैन पास्टर सैमुअल सिंह ने प्रभु के उन्म के विषय में बाइबिल से वचन दिया कि "आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है और यही मसीह प्रभु है। इसका तुम्हारे लिए यह पता है कि तुम एक बालक को कपड़े लिपटा हुआ तथा चरनी में पड़ा पाओगे।"तदउपरान्त नौरिस जार्ज ने देश की शान्ति के लिए प्रार्थना की। चर्च आफ क्राइस्ट के बच्यों ने प्रभु यीशु मसीह की शान में एक नाट्य मंटन की मनमोहक प्रस्तुति दी और समूह गान " आया मसीह चरनी में तु" तथा आया है यीशु आया है, मुक्ति ले साथ आया है" आदि प्रस्तुतियां से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन बहन रितु सिंह, बहन रीना सिंह, डेनियल सिंह एवं अंकिता सिंह ने किया। तदउपरान्त क्रिसमस फादर द्वारा चर्च के बच्चों एवं सदस्यों वितरण के को उपहार वितरण किया गया और केक एवं मिष्ठान साथ" बड़े दिन की मुबारकबाद" दिया गया।कार्यक्रम में बहन मीना सिंह, पा० राजू शर्मा, कर्नल रवीन्द्र रॉडनी, बदर सुनील त्रिपाठी बुदर अंकुर, जेनिफर सिंह, लीला रोडनी, अशोक साक रंगी कपूर, सुबती पॉल, दीपक पाल, मनोज विकी, शन्नो भाटिया, सिमरत कपूर आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।'
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025