गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
एमएसआई इण्टर कालेज बक्शीपुर में जलसे के अंतिम दिन मदारिसे अरबिया, स्कूल और कॉलेज ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), पेंटिंग, साइंस क्विज, इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता हुई। 'सोशल मीडिया छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बाधक' विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी व अध्यक्षता कर रहे डॉ. रविंद्र त्रिपाठी ने छात्रों की प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में एमएसआई कॉलेज के छात्र सैयद मो. अब्दुल्लाह का नेत्रहीनों के लिए बनाया गया सेंसर वाला चश्मा आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं फौजिया अली व मायरा यासमीन का अर्थक्वेक अलार्म, नौशीन की एटीम मशीन, कामरान का कूलर, सदफ का ज्वालामुखी प्रोजेक्ट, हफ्शा अली के मानव हृदय की आतंरिक संरचना से संबंधित चार्ट भी सराहा गया। मो. हम्जा समेत तमाम छात्रों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में प्रकृति के विभिन्न आयाम व रंग देखने को मिले। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व ट्राफी देकर सम्मानित किया। मदरसा रजा-ए-मुस्तफा तुर्कमानपुर गोरखपुर ने मदारिसे अरबिया ग्रुप में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025