Tranding

पैदल हज यात्री हाजी सिहाब चित्तौरी का आगमन जनता ने किया स्वागत।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

रावतपुर कानपुर पर पैदल हज यात्री हाजी सिहाब चित्तौरी का आगमन हुआ जिनका जोरदार स्वागत किया गया उन्होने अपने संबोधन में कहा कि पैदल हज का सफर पहले जमाने किया जाता था जब आवागमन के कोई साधन नहीं थे आजकल पैदल हज का सफर बहुत महत्व रखता है उन्होने ने कहा कि मैंने कई देशों का दौरा करके कई परेशानियों का सामना करते हुए हज का सफर मुकम्मल किया मुझे सबसे हज के सफर में अपने हिंदुस्तान की जानता का सभी धर्मों के लोगों ने अपना प्यार और सहयोग दिया इसके लिए हम सभी हिन्दुस्तानियों का दिल से शुक्रगुजार हैं मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी आसानी से मेरा हज मुकम्मल हो जायेगा लेकिन मेरी मेहनत मेरा हौसला और लोगो का समर्थन मेरे लिए एक मजबूत कड़ी साबित हुई और लोगो का प्यार और दुआओं से सारी परेशानियां दूर हुई लेकिन जिस तरह से मैने ठोस इरादा किया और बुजर्गों की दुआएं मिली मेरा हज मुकम्मल हुआ उन्होंने ने पैगाम दिया कि सभी मुस्लिम भाइयों को हज मुबारक की तमन्ना रखनी चाहिए जो दिल से इरादा करते हैं वही हज को जाते हैं सब कुछ इरादे पर दारोमदार होता है इसके लिए सभी कानपुर वासियों खासकर हाजी बाबू झक्की का दिल से शुक्रगुजार हूं ये प्यार कानपुर की तहज़ीब है। डा निसार अहमद सिद्दीकी ने हाजी सिहाब चितौरी का पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस मौके पर कानपुर कमिश्नर , कर्नल जाहिदउल्ला सिद्दीकी, जावेद सलूजा, युसुफ अजीजी, अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, काजी ए शहर मुफ्ती शाकिब अदीब, काजी ए शहर हाफिज कुद्दूस हादी,डा विनय गुप्ता, डा निसार अहमद सिद्दीकी, डा जमील अहमद मंसूरी, कवि मुकेश दर्पण, राजू मंसूरी, तौफीक मंसूरी आदि लोग शामिल थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
85

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025