कैम्पियरगंज,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत चौमुखा के टाउन फीडर से कस्बे में होने वाले विद्युत आपूर्ति के हाई व लो बोल्टेज होने से शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे अचानक सैकड़ों घरों के बल्व एवं घरेलू विजली उपकरण जल गये।
नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज कस्बे में टाउन फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। इधर कई दिनों से कस्बे में विद्युत उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति की कभी हाई तो कभी लो बोल्टेज की शिक़ायत उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र प्रभारी से कर रहे थे लेकिन विभाग उपभोक्ताओं की बात अनसुनी कर दिया। जिसका भारी नुक़सान शनिवार की रात सैकड़ों घरों में देखने को मिला। उपभोक्ताओं ने बताया कि रात करीब नौ बजे अचानक हाई बोल्टेज होने से घरों के सीएफएल बल्ब फ्यूज हो गये और जब तक कि लोग कुछ समझ पाते घरेलू उपकरण भी जल कर खराब हो गये।उपभोक्ताओं ने बिजली के जिम्मेदार अधिकारियों से बिजली आपूर्ति ब्यवस्था को दुरुस्त कर लो तथा हाई बोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025