शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नगर निगम क्षेत्र में पडने वाले 45 छठ घाटों में से
सात घाटों को अति संवेदनशील और खतरनाक घोषित किया गया है इन घाटों पर सुरक्षा के लिए आज से बस का बैरिकेडिंग लगाया जाएगा ताकि छठ बाराती गहरे पानी में नहीं जा सके नगर आयुक्त शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि निगम क्षेत्र के छठ पूजा समितियां के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक की गई, उन्होंने आगे बताया कि बर्वत सेना,स्टेशन चौक पोखर,दुर्गा दुर्गाबाग पोखर,उत्तर वारी पोखर,हरिबाटिका पोखर और सागर पोखर को खतरनाक घाट के रूप में चिन्हित किया गया है।यहां पर बैरिकेडिंग के लिए नगर निगम के जूनियर इंजीनियर,सुजय सुमन व मनीष कुमार को प्राधिकृत किया गया है। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने पूजा समितियां के अध्यक्ष और साथियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए हमेशा चौकन्ना रहने की बात कही गई है,साथ ही छठ पूजा के दौरान विशेष निगरानी रखने की बात कही गई,ताकि छठव्रतयों के साथ कोई भी अप्रिय घटना पर्व त्यौहार के अवसर पर नहीं हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025