शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर नगर के लाल बाजार,मीना बाजार में पुरुष और महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी जिससे लगभग 200 करोड रुपए की कारोबार में धन की वर्षा हुई।सभी दुकानदारों की बाछि खिल गई। इस धनतेरस के अवसर पर सबसे अधिक को मोटरसाइकिल की बिक्री हुई जो लगभग हो इस शहर में 2200 मोटरसाइकिल विकी और पूरे जिले में 5200 बाइक की बिक्री की हुई।इसके अलावा सोने चांदी की दुकानों, कपड़ा की दुकानों,सभी शॉपिंग मॉल,टीवी,बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, ऑटोमोबाइल की दुकान ऊपर के सामानों के बिक्रीअधिका अधिक हुई। इस अवसर पर जिले में 8000 से अधिक दोपहिया 30 चार पहिया 40 ट्रैक्टर 100 से अधिक तीन पहिया इसके अलावा 30 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान 35 करोड़ का सराफा बाजार 10 करोड़ के बर्तनों की बिक्री कपड़े और उन सामान का 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है जो एक रिकॉर्ड है।
इस धनतेरस के अवसर पर नगर में शेयर बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला,शेयर कारोबारी, शेयर खान के नीरज चौधरी ने संवाददाता को बताया कि शेयर बाजार में लगभग 10 करोड़ का कारोबार हुआ है।
सबसे प्रमुख बातें इस धनतेरस पर यह नजर आई कि नगर के सभी चौक चौराहों,मीना बाजार चौक,लाल बाजार चौक,शोआ बाबू चौक,स्टेशन चौक,बस स्टैंड चौक,द्वारा देवी चौक,जंगी मस्जिद चौक,खुदा बख्श चौक,हजारीमल धर्मशाला के अलावा कई स्थानों पर बड़े ही सुंदर ढंग से झाड़ू और खरहरा के दुकान सजे हुए थे,जहां पर पुरुष और महिलाओं की अपार भीड़ लगी हुई थी,धार्मिक दृष्टिकोण से झाड़ू और खरहरा खरीद कर अपने घर ले जाना शुभ माना जाता है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025