शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
दीपोत्सव पर्व आज से,हस्त नक्षत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है, दीपोत्सव का पहला दिन धनतेरस है। धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके हैं, बर्तन,ज्वेलरी,कपड़े,वाहन, इलेक्ट्रॉनिक गु जीसीड्स,सजावट सामग्री,किचन सामग्री, मिठाइयां,दिया,रंग बिरंगी झालर,लाइट्स,आकर्षक मूर्तियां आदि की दुकान धनतेरस के बाजार को लेकर तैयार हैं। शहर के प्रमुख बाजार लाल बाजार,मीना बाजार से लेकर विभिन्न चौक चौराहा पर भी धनतेरस बाजार की पूरी तैयारी है। धनतेरस में पोशाक को लेकर बाजार में चहल पहल पर बहुत ही बढ़ गई है।शहर के मॉल,दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान,सज धज कर तैयार है। तेयोहरी सीजन की खुशबू खुशगवार, यादगार बनाने के लिए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से आकर्षक छूट की घोषणाएं भी की गई है,इसके लाभ लेने को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग बना हुआ है।10 नवंबर शुक्रवार को हस्त नक्षत्र और प्रीति योग में धन्वंतरि जयंती धनतेरस पर मनाया जाएगा। धनतेरस पर खरीदारी का काफी महत्व है, दिनभर कर सकते हैं इसकी खरीदारी।
पंडित सुजीत पंडित व सुजीत दुबे ने संवाददाता को बताया कि 10 नवंबर को त्रयोदशी दिन में 11:47 से अगले दिन में 1:13 तक,11 नवंबर को नरक चतुर्दशी दोपहर1:13 से अगले दिन 2:12 तक,12 नवंबर को तक 12 नवंबर को अमावस्या दिन में 2:12 से अगले दिन 2:41 तक रहेगा। धनतेरस 10 नवंबर शुक्रवार प्रात 11:43 से शुरू हो रहा है,इसलिए इस वर्ष खरीदारी दिनभर कर सकते हैं। स्थिर लग्न कुंभ दिन में एक 1:6 से 2:45 तक, वृषण लग्न शाम 5:52 से 7:50 तक,दूविसभाव लग्न मीन दिन में 2:45 से 4.11 तक रहेगी,मिथुन लग्न रात्रि 7:50 से 10:04 तक एवन प्रदोष काल 05:17 मिनट से 07:52 तक रहेगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025