हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में एक शाम पूर्वजों के नाम आओ मिलकर दीप जलाएं पितरों को मुक्ति पहुंचाएं का भव्य आयोजन मैं सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें विशाल संख्या में आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने पांच-पांच तेल के दीपक जला करके अपने पितरों की मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की एवं सुंदरकांड के पाठ को श्रवण करके और सामूहिक सुंदरकांड के आयोजन में भाग लिया समिति के अध्यक्ष अभय दुबे जी ने बताया कि पूरे वर्ष हम देवताओं को प्रसन्न करते हैं लेकिन वर्ष में केवल 15 दिन ऐसे प्राप्त होते हैं जिसमें हम अपने पितरों के निमित्त कोई कार्य नहीं कर पाते हैं तो ऐसे अवसर पर इस आयोजन को करने का विचार पितरों ने प्रदान किया और आज हम सब ने मिलकर के भगवान का भाव पूजन और आयोजन किया गया और इस पावन मौके पर सभी भक्तों को सुंदरकांड की पुस्तिका भेट स्वरूप दी गई इस अवसर पर आचार्य मिथलेश ,अवध बिहारी मिश्रा , उमेश पालीवाल नवनीत जी, लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री ,अनुग्रह त्रिपाठी ,बिपिन चंद्र मिश्रा ,हिमांशु सिंह ,सतीश निगम, बृजेश विश्वकर्मा, विवेक भदोरिया ,मनोज सिंह गोल्डन बाबा ,बंटी सेंगर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025