हाजी शब्बीर मास्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा - प्रोफ़ेसर अब्दुलकय्यूम
हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
स्थानीय नगर के कोतवाली वार्ड स्थित रहमानिया हॉस्पिटल पर आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट नीट कोचिंग का शुभारंभ हुवा।काफी लोगो की मौजूदगी में हाजी शब्बीर शमशी मास्टर ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट नीट कोचिंग का फीता काट कर शुभारंभ किया ।।
बात करते हुए उक्त ट्रस्ट के संस्थापक डा0 मकसूद रहमानिया हॉस्पिटल ने बताया की मैं और हमारी टीम ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के नाम से एक संस्था बनाई है जिस का मुख्य उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य आदि चीज़ों को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया । इसी क्रम में प्रोफ़ेसर अब्दुलकय्यूम ने भी उक्त संस्था की तारीफ करते हुए कहा बच्चों की बेहतर शिक्षा देने के लिए इसकी शुरुवात की गई हैं इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल करेंगे और अपील किया ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था में जुड़े और संस्था के कार्यों में अपना योगदान दें। इस ट्रस्ट के ज़रिये मछलीशहर के स्टूडेंट्स को फ्री में नीट की कोचिंग दी जाएगी । इस मौके पर संस्थापक डा0 मकसूद अहमद,अध्यक्ष हाजी शब्बीर शमशी फारूक बैटरी,अब्दुल वाहिद मास्टर, लाल मोहम्मद मास्टर,रेहान मास्टर,शेखू मास्टर ,नदीम मास्टर, एजाज खान,आदि लोग उपस्थित रहे।। रिपोर्ट हाफिज नियामत
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025