गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रबीउल आखिर का पूरा इस्लामी महीना हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां यानी ग़ौसे आज़म की तरफ मंसूब है। खास कर इस माह की ग्याहरवीं तारीख़ को हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में फातिहा दिलाई जाती है। रविवार को रबीउल आखिर माह का चांद जिले में नहीं देखा गया। लिहाजा रबीउल आखिर माह मंगलवार 17 अक्टूबर से शुरू होगा और इस बार ग्यारहवीं शरीफ शुक्रवार 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यह जानकारी मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने दी है। इस दिन अकीदतमंद हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में इसाले सवाब कर अपनी अकीदत का इज़हार करेंगे। घरों में क़ुरआन ख्वानी व फातिहा ख़्वानी होगी। दोस्त-अहबाब के साथ ग़रीबों को लंगर-ए-गौसिया खिलाया जाएगा। तुर्कमानपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जाफ़रा बाजार, खूनीपुर, तकिया कवलदह, रहमतनगर सहित तमाम मोहल्लों में खुशी का माहौल रहेगा। जगह-जगह जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का भी आयोजन होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025