Tranding

अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के नेतृत्व में ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा निकाला गया।

जुलूस में शिरकत करने वाली अंजुमनों ने नात व मनकबत का नज़राना पेश किया।

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बारह रबीउल अव्वल के मुबारक मौके पर अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के नेतृत्व में क़स्बा फतेहपुर में ऐतिहासिक जुलूस मदहे-सहाबा बड़ी शानो-शौकत से अपने क़दीम तयशुदा रास्तों से निकाला गया। मालूम हो की हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम और उनके जांनिसार सहाबा की याद में यह जुलूस पिछले पंचान्नवे सालों से निकाला जा रहा है, इस जुलूस में इस बार 71 अंजुमनों ने शिरकत की और बड़ी अक़ीदत के साथ नात व मनकबत का नज़राना पेश किया। जामा मस्जिद फतेहपुर के इमाम मौलाना हबीब क़ासमी, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के सदर मो0 असलम एडवोकेट, जेली सीरत कमेटी के सदर डॉ0 जमालुद्दीन द्वारा जुलूस का प्रारम्भ अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के कार्यालय से झण्डा रोहण करके किया गया। इस अवसर पर क़स्बा के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ0 समर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। मौलाना हबीब क़ासमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह जुलूस मदहे-सहाबा हम लोग मोहम्मद सल्लाहु अलैही वसल्लम के जांनिसार सहाबा-किराम के नाम से निकालते हैं। हमारा मकसद ये है कि हमारी ज़िन्दगी रसूल और सहाबा वाली हो और एक दूसरे की मदद करने वाली हो। हम लोग दीन और इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलें। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के सचिव मास्टर अहमद सईद ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये जुलूस अम्नो-शान्ति, मानवता एवं भाई-चारे के संदेश देता है। उन्होंने आगे कहा कि जुलूस की निगरानी एवं सहयोग के लिए अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड द्वारा जो वॉलेंटियर बनाये गए हैं वो जुलूस के साथ रहेंगे, ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा न हो और जुलूस सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। जुलूस महावीर मार्ग से होता हुआ जामा मस्जिद, सब्ज़ी मंडी, फैयाजपूरा, फूल वाली गली ब्राह्मणी तोला, दरगाह मखदूमशाह, मस्तान रोड, कटरा रेलवे स्टेशन रोड, मरकज़ मस्जिद, दरोगा मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद, काजीपुर-2 छोटी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, सट्टी बाजार, मस्जिद दर्जियान, पशु चिकित्सालय, मौलवीगंज, मस्जिद किला मुंशीगंज बाजार होता हुआ क़दीम जलसागाह सतबुर्जी मस्जिद के सहन में समाप्त हुआ। मौलाना हबीब क़ासमी की दुआ के बाद जुलूस में शिरकत करने वाली सभी अंजुमनों को मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मो0 मशकूर, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अध्यक्ष मो0 असलम एडवोकेट, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के सचिव मास्टर अहमद सईद, नायब सदर मौलाना साबिर क़ासमी, सीरत कमेटी के सचिव शाकिर बहलीमी, खजांची हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, शकील सदफ, यूसुफ जमाल, मो0 अकीक आदि द्वारा द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस जुलूस का स्वागत सभी धर्म, वर्ग, समुदाय के लोगों ने किया। जुलूस की सुरक्षा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष डी0 के0 सिंह, चौकी प्रभारी सुधीर यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ जुलूस के साथ रहे। इस अवसर पर जुलूस के जिम्मेदारान के साथ साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
94

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025