सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी का इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने किया इस्तकबाल। गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी जाफरा बाजार में जुलूस से मोहम्मदी उठाने वाले मुतवालीयो का जोरदार इस्तकबाल माला पहनकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में किया गया तथा सभी मुतवल्लियो से अपील किया कि समय का पालन करें जुलूस को आगे बढ़ते रहें तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें जुलूस का इस्तकबाल करने वालों में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद आदिल अमीन शकील शाही हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल हामिद अंसारी मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025