नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार गोरखपुर की से जानिब से बड़े ही अकीदत और जोशो खरोश के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस की कयादत मदरसा प्रबंधक हाजी सैय्यद तहव्वर हुसैन कर रहे थे।
जुलूस में आगे आगे इस्लामिक परचम शान से लहराता हुआ आगे बढ़ रहा था और पीछे पीछे नात पढ़ते हुए एक कतार में मदरसे के बच्चे चल रहे थे। इस दौरान मदरसे के शिक्षक और कर्मचारी उन्हें संभालते हुए साथ चल रहे थे। जुलूसे मुहम्मदी का जगह-जगह खैर मखदम किया गया इस जुलूस में मुख्य रूप से मदरसे के प्रधानाचार्य हाफिज नजरे आलम कादरी, कारी मोहम्मद अनीस, हाफिज मोहम्मद शरफुद्दीन, मोहम्मद रियाजुद्दीन, हाफिज रियाज़ अहमद, मुफ्ती अख्तर हुसैन मोहम्मद तलहा, नवेद आलम, मोहम्मद इस्माइल खान, हिमायातुल्लाह खान, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद नसीम खान मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इदरीश, अब्दुल हमीद, मोहम्मद वसीम आदि लोग उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025