हज़रत मोहम्मद साहब के विचार संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायक :सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ
डॉ. वेद प्रकाश निषाद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इस्लामधर्म के संस्थापक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस मदरसा अहले सुन्नत हबीबुल उलुम से बिस्टौली खुर्द से मदरसा डवरपार तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। बाजा-गाजा और झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तदबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए।इस अवसर पर धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत श्री डा सौरभ ने कहा कि इस्लाम धर्म, त्याग और प्रेम का संगम है। उनके विचार सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान प्रमुख लोगो में से
मौलवी कासिम रजवी,मौलवी लतीफ,सूफी पालुब अजीमुल्लाह, अमरुल्लाह, डा यूसुफ,दिलशाद कुरैशी, यासीन,मुन्ना,हसनैन, अजंता, मनउअर हुसैन कादरी,वाजिद अली, आदि उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025