Tranding

हर्षोल्लास के साथ निकला महावीर झंडा जुलूस।

 धूमधाम से हुवा पूजानोत्सव, "गूंजा जय बजरंगबली का उद्घोष।

चप्पे चप्पे पर पुलिस की रही पैनी नजर।

 हाथी, घोड़ा, ऊंट, के साथ शामिल हुई भगवान श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा और अनेकों आकर्षक झांकियां 

मंडल प्रभारी आजमगढ़ धनंजय कुमार शर्मा।

बिल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश।

उभांव थाना अंतर्गत कस्बा बिल्थरा रोड का विख्यात ऐतिहासिक महाबिरी झंडा जुलूस मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से निकल आ गया वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन के बाद मुख्य अतिथि उत्कर्ष सिंह ने महावीरी झंडा जुलूस का फीता काटकर किया शुभारंभ ।श्री मानस मंदिर महावीरी पूजा समिति व यूनाइटेड क्लब महावीरी झंडा समिति दोनों का जुलूस ऐतिहासिक माना जाता है

  मानस मंदिर महावीरी पूजा समिति रेलवे स्टेशन और यूनाइटेड क्लब महावीरी झंडा समिति द्वारा अलग-अलग भगवान श्री हनुमान की विशाल आकर्षक प्रतिमा और अनेक धार्मिक सामाजिक झांकी निकाला गया दोनों कमेटियों का जुलूस रेलवे चौराहा मानस मंदिर मानस मंदिर पर मिलकर एक साथ नगर में निकला जुलूस नगर के मुख्य मार्ग त्रिमुहानी, रोडवेज, टाउन एरिया गली ,रामलीला मैदान, होते हुए वापस पूजन स्थल तक देर शाम तक पहुंचा ।इसके अलावा अनेक धार्मिक झांकियां भी जुलूस में शामिल रही झांकियां में सबसे आकर्षक का केंद्र स्व चलित मूर्ति कलाकार शिवजी विश्वकर्मा गुलाब चंद का हाता रसड़ा की मूर्ति रही, जिसमें अष्टभुजी दुर्गा जी, श्री हनुमान जी करताल बजाते हुए ,माता यशोदा कृष्ण को पालने में झूलते हुए, भगवान शंकर डमरू बजाते हुए माता पार्वती सहित, तथा गणेश जी लड्डू खाते हुए ,के साथ कृष्ण जन्म की झांकी भी विशेष आकर्षण रही।

 जुलूस में सबसे आगे झंडा पताका और हाथी घोड़ा ऊंट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा ,जबकि जुलूस में पारंपरिक  गोडऊ नृत्य ,धोबऊ नृत्य, के अलावा लोकगीत भी शामिल रहा, युवा खिलाड़ियों ने भी डंडा,लाठियों का विशेष करतब दिखाया और अच्छा प्रदर्शन किया।

  नगर में खानपान एवं खिलौने के दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही जुलूस में लाखों की भीड़ तथा सैकड़ो छोटी बड़ी दुकानों ठेला, खामचा ,वॉल्यूम और खिलौने की दुकान भी सजी रही नगर में पैर रखने तक भी जगह नहीं रही जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अनेकों छतों पर जम रहे।

  जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे जुलूस को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा, जुलूस मैं किसी प्रकार की वारदात ना हो एस डीएम ,ए आर फारुकी, सीईओ रसड़ा फहीम कुरैशी, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार के देखरेख में नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही, सुरक्षा व्यवस्था में जनपद के 14 थाना की पुलिस, दो पीएसी बटालियन, 40 महिला पुलिस , 4 सीओ , 200 कांस्टेबल 10 सब इंस्पेक्टर ,होमगार्ड के जवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

  जुलूस में आए श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो जगह-जगह पर पानी शरबत की भी व्यवस्था समाज सेवियों के द्वारा की गई थी जिसमें विशेष व्यवस्था त्रिमुहानी के निकट हनुमान मंदिर पर, पवनसुत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा पंडाल लगाकर पानी नींबू शरबत की अच्छी व्यवस्था की गई थी श्रद्धालु बड़े ही उत्साह से सर्बत , पानी ,पीते दिखे ,इस कार्यक्रम में तिमुहानी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी का सबसे पहले ब्राह्मण द्वारा विधिवत पूजा ,अर्चना,आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

    पवनसुत सेवा समिति के कार्यकारी सदस्य अनिरुद्ध गुप्ता, जोगेंद्र मास्टर, गणेश जी ,बृजभूषण कुमार गोरख ,जयप्रकाश बरनवाल ,रामानंद यादव, मंजू देवी ,बलिराम गुप्ता, कमला मास्टर, दुर्गेश शर्मा ,हेमंत शुक्ला, राजेश गुप्ता ड्राफ्टमैन ,सुनील कुमार, डॉक्टर टुनटुन गुप्ता, राजीव गुप्ता, सभी सदस्य प्रसाद वितरण में सक्रिय देखे, काफी संख्या में जुलूस में आए श्रद्धालुओं ने पानी, नींबू शरबत ,का प्रसाद ग्रहण किया गया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
129

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025