हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन" द्वारा "नानीबाई रो मायरो की कथा (ज्ञान यज्ञ) का प्रथम दिवस बहुत ही भाव से संपन्न हुआ। एक और स्टेज पे कथावाचक "श्री गौरव व्यास बिराजमान थे और और दूसरी ओर भक्त बैठे थे जो उनके द्वारा दिए हुए ज्ञान का अमृत पीकर स्वम् को भाग्यशाली मान रहे थे । कथा का शुभारम्भ परमपूज्य भगवान् श्री गणेश एवं हमारे आराध्य प्रभु श्री कृष्ण की वंदना से हुआ ।जयपुर से पधारे कथावाचक "श्री गौरव व्यास ने आज कहा, "की नानीबाई को मायरो कोई साधारण कथा नहीं है यह कलयुग की कथा है जो गुजरात में भगवान् कृष्ण के भक्त नरसी मेहता के साथ घाटती है। नरसी अपनी बेटी नानीबाई का बात (मायरा) भरने के लिए भगवान् को पुकारते है और जिस प्रकार द्वापरयुग द्रौपदी की लाज के लिए भगवान् प्रकट हो जाते है उसीप्रकार कलयुग में भी भगवान् अपने भक्त की लाज बचाने प्रकट होते हैं। कहते है जैसा भात उस समय नरसी जी ने भगवान् की कृपा से भात भरा वैसा भात भविष्य में किसी ने नहीं भरा।"आज की कथा में पल्लवी भर्तिया, डॉ उषा गोयनका, नीलम अग्रवाल, मंजू पोद्दार, गीता डालमिया, पुष्प केडिया, सुमिता अग्रवाल, बीना निमानी, पुष्पा कस्सेरा, आदि संस्था के अनके लोग उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025