युवा सामाजिक अशांति व सामाजिक पतन का प्रमुख कारण नशा - ज्योति बाबा
रक्षा सूत्र बांधकर बहनें भाइयों से नशा मुक्त जीवन का प्राप्त करें उपहार - ज्योति बाबा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
नशीले द्रव्यों के उपयोग का बच्चों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है उनके विकास और चरित्र को बाधित करता है कुछ प्रभावशाली लोग नशीली द्रव्यों के उपयोग के कारण अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खो देते हैं तो बहुत लोग उनसे नफरत करते हैं नशा सामाजिक अपराध को बढ़ाता है अत्यधिक सामाजिक अशांति व सामाजिक पतन का बड़ा कारण नशा बन चुका है उपरोक्त बात नशा हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एग्रीकल्चर एंड आयुर्वैदिक रिसर्च संस्थान व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार के सहयोग से नशा मुक्ति रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर बहनों से रक्षा सूत्र बधवाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सनातन हिंदू परंपरा के प्रमुख पर्व रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद उनसे नशा मुक्त जीवन व्यतीत करने का उपहार मांगे, क्योंकि जिस प्रकार से आज नशे की सुनामी भारतीय युवा को बहा कर ले जा रही है उसे भविष्य में तैयार एक बड़ी बीमार फौज भारत की तबाही का कारण बन सकती है अब तो देश की आधी आबादी बड़ी तादाद में स्मोकिंग और हुक्काबार का प्रयोग करने के चलते महिलाएं भी 16 प्रकार के कैंसर रोग का शिकार बन रही है। नशा मुक्ति रक्षाबंधन कार्यक्रम में नशा मुक्ति के गीत कई जिलों से आए नशा मुक्ति सेनानियों ने गाए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बहने आरती त्रिपाठी, सुनीता शर्मा,अलका कटिहार प्रमुख रूप से थी। अन्य प्रमुख भैया साकेत सिंह,अजीत सिंह,कोला भाई, हर्ष यादव, अशोक श्रीवास्तव इत्यादि थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025