Tranding

उर्से रज़वी की तैयारियों के संबंद्ध में डीएम ने की बैठक। यातायात व सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा।

बरेली, उत्तर प्रदेश।

   कलेक्टेट सभागार में 105 वे उर्से रज़वी की तैयारियों के संबद्ध में जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शाम 5 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस् अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान समेत दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की ओर से प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा। दरगाह से गये मुफ्ती सलीम बरेलवी ने सबसे पहले उर्से रज़वी का महत्व और आला हज़रत का सभी अधिकारियों को परिचय कराते हुए कहा कि आला हजरत के मानने वाले पूरे विश्व में है बरेली की पहचान आला हज़रत से इसलिए जिलाधिकारी से मुफ्ती सलीम नूरी ने मांग की कि बरेली में एक द्वार आला हज़रत के नाम से बनाया जाए। व 12 सितंबर कुल शरीफ के दिन आवकाश् की मांग की। इसके बाद दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन की ओर से गत वर्षों के उर्स में प्रशासन द्वारा किये गए कार्यो का मुफ्ती सलीम बरेलवी ने शुक्रिया अदा किया। प्रशानिक अधिकारी हाजी जावेद खान ने विस्तार से एक एक बिंदु पर चर्चा की। नगर निगम,स्वास्थ्य, बिजली,सफाई,पानी,शौचालय,वुज़ू के लिए टोटियों,यातायात,सुरक्षा संबंधी कार्य कराने की मांग की। दरगाह व उर्स परिसर पर प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की। आखिर में डीएम व कप्तान साहब ने सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गत वर्षों से बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 10 सितंबर को उर्स का आगाज़ परचम कुशाई से होगा उससे पहले परचम कुशाई का जुलूस निकलेगा उसी समय व उसी मार्ग से गंगा महारानी की शोभा यात्रा निकलेगी उस पर भी चर्चा की गई। तय किया गया की दोनो जुलूस में लगभग दो घंटे का अंतर रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने अंत में कहा की आला हज़रत का उर्स प्रदेश का बड़ा आयोजन है। आने वाले अकीदतमंद श्रद्धा भाव से आते है उनको किसी तरह की कोई परेशानी न आए। इसके लिए पुलिस प्रशासन व दरगाह वैलिंटियर मिलकर सहयोग करेंगे। साथ ही दरगाह से आए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि विश्व विख्यात उर्स के लिए उनके स्तर से हर सम्भव कोशिश की जाएगी कि देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन की किसी परेशानी का सामना न करना पढ़े। औरंगजेब नूरी,शाहिद नूरी,नासिर कुरैशी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी ने भी सुझाव रखें। बैठक का संचालन एडीएम सिटी ने किया। 

   मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स से संबधित पुलिस,प्रशासन,नगर निगम,स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा,संचार आदि विभाग के अधिकारी शामिल रहे। जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट,एसपी सिटी,ट्रैफिक,सीओ के अलावा दरगाह की ओर से मौलाना जाहिद रज़ा,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,मंज़ूर रज़ा,तारिक सईद,मंज़ूर रज़ा,अमान रज़ा,नईम नूरी,अब्दुल माजिद आदि लोग शामिल रहे। 


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
93

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025