रात भर सजी महफिल, कव्वाली का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अन्जुमन मोहिब्बाने गोंदनी शाह कमेटी द्वारा बजरिया थाना के निकट स्थित नगर निगम कब्रिस्तान में गोंदनी शाह बाबा का 51वा उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ईद मिलादुन नबी नर्तियां मुशायरा तथा कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल कमर आलम वारसी ने बाबा की शान में कलाम पेश किया!साबिर के सर पर बाँध के सेहरा बुतुल ने दूल्हा बना के कानपुर भेजा रसूल ने सुबह से फातिया पढ़ने वालों की भीड़ लगी रही ।बाबा के आस्ताने पर बहुत सी मन्नतें मांगी जाती हैं सबसे अधिक गागर की मन्नत होती है एक गागर उठाई जाती है और पांच गागर मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है जिसमें बहुत दूर दूर से आकर लोग बाबा के दरबार में माथा टेकते हैं और कौमी एकता का संदेश देते हैं बाबा की मजार पर बीमारों को भी शिफा मिलती है सभी धर्मों के लोग उर्स में आते हैं ।
कुल शरीफ में मौलाना शाह आलम बरकाती ने देश में अमन और तरक्की के लिए दुआ की । उसे धूमधाम से मनाने के लिए काफी बेहतर तैयारी की गई । उर्स की परम्परा स्वर्गीय मकबूल हसन ने की थी । उर्स में आये हुये अतिथियों का स्वागत महफूज़ सिद्दीकी ने किया । धन्यवाद ।अब्दुल समद, मुमताज हसन, इसरार राजा, रईस अहमद, मो० जफर, शाहिद वाहिद सन्नू, शाहनवाज जाकिर, ताज हसन सिद्दीकी. रिंकू, इम्तियाज, मो० मोनिस आदि थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025