हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
हर साल की तरह इस साल भी मसवानपुर थाना रावतपुर में चेहेल्लम बड़ी धूम धाम से अपने परम प्रागत रूप में मनाया गया जिसमे सदारत फरमाते हुऐ कर्बला कमेटी अध्यक्ष नफीस अहमद टेकेदार महामंत्री असलम वारसी वा कमेटी के होदे दरैन्न वासिद सिद्दीकी,वकील पहलवान,रेहान शाह, मो फैसल, रईस मंशूरी,सय्यदीन, मो आरिफ,शरीफ भाई,कल्लू,समीम हाशमी, मो फरीद,असलम (फल वाले)की मजूदगी में अपने रासतो से होता हुआ कर्बला पहुंचा विभिन्न चौकों पर ताजिया रखा गया बड़ी चौक रज्जो ,लालखां चौक पुरानी मस्जिद के सोहराब,दरगाह सिराज बाबा चौक के वसी उद्दीन गन शाहीदा कब्रस्तान चौक के कल्लन खान उर्फ कल्लू, खजूर वाली मस्जिद की चौक के इब्राहिम, सभी चौक पर ताजिया रखी गई थी सभी चौक के ताजिया दार अपनी अपनी ताजिया के साथ आज कर्बला पहुंचे जो कर्बला में सभी ताजिया सुपुत्र खाक की गई और सिवकुमारी के मैदान में तरह तरह की दुकान सजी और झूले भी लगाए गए थे जिसमे भारी तादाद में छेत्रीय लोगो ने तरह तरह पकवानों की खरीदारी की और बच्चो ने भी झूलो का मजा लिया आस पास के लोग भी तस्रीफ लाए रावतपुर से डाक्टर निसार ,बाबू जुवेलर्स , इमरान एडवोकेट,हमीद भाई ,फजलू,राजू आदि लोगो ने मेले का लुत्फ उठाया और कर्बला में मुल्क की तारिक्की केलिए दुवाइएं मांगी सभी दुकान दारो और प्रशासन आए हुए सभी मेहमानों का मसवानपुर कमेटी ने दिल से शुक्रिया अदा किया!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025