हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारत के सुप्रसिद्ध गायको में से एक गायक कृष्ण भगत का स्वागत ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में कल्याणपुर के एक होटल में किया गया कृष्ण भगत बाबा भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं और वह महादेव के बहुत सारे गाना गए हुए हैं उनके कई गाने जैसे की तेरे ही नाम का तिलक लगाया ,महादेव की गुलामी इत्यादि गाने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं समिति के अध्यक्ष अभय दुबे ने कृष्ण भगत को पटका पहनकर और भगवान परशुराम की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने उनसे एक निवेदन भी किया की आजकल जो भगवान के नाम पर गाना बनाकर उसमें अश्लीलता और मजाक पेश किया जा रहा है उसे पर रोक लगे क्योंकि उससे कहीं ना कहीं भक्तों की आस्था पर ठेस लगती है कृष्ण भगत ने यह विश्वास दिलाया की वह कभी ऐसा गाना नहीं गाएंगे जिससे किसी भक्त की आस्था को ठेस पहुंचे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय दुबे परमठ मंदिर के महंत इच्छा गिरी महाराज उमेश मिश्रा अनिलेश दुबे सचिन पांडे इत्यादि लोग रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025