Tranding

ट्रेनों की रद्द होने से यात्री होंगें हलकान,अलग-अलग तिथियां में रहेंगे रद्द:--मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्कअधिकारी, वीरेंद्र कुमार ने संवाददाता को जानकारी दी है कि गोरखपुर जंक्शन पर कुछ आवश्यक कार्य होने के कारण 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन व पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक विभिन्न विभिन्न तिथियां में रद्द कर दिया गया है, इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी मगर गोरखपुर स्टेशन से गुजरने वाली रेलवे लाइनों पर, गोरखपुर कैंट यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते ऐसा किया गया है,जिससे ट्रेनों के आवागमन में कठिनाई नहीं आए,इसी कारणवस् 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनऔर चार जोड़ी से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को भी 30अगस्त रद्द कर दिया गया है,जिसका पत्र मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,वीरेंद्र कुमार ने सभी संबंधितअधिकारियों को निर्गत कर दिया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है,उनमें गाड़ी संख्या12537/12538 बनारस से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली मड़वाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को 30 अगस्त तक रद्द किया गया है,बापूधाम सेआनंद विहार के बीच चलने वाली14010 और 14009 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को 27अगस्त तक,सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली 15529 व 15530 स्पेशल एक्सप्रेस को 24 अगस्त तक,गाड़ी संख्या 15651 और 15652 जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वालीअमरनाथ एक्सप्रेस को 0 1 सितंबर,15211व15212 दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 19 से 29 अगस्त तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 09451एवं 09452 भागलपुर से गांधीधाम के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को 28 अगस्त तक रद्द किया गया है,इसकेअलावा गोरखपुर तक जाने वाली नरकटीयागंज से चलने वाली चार सवारी गाड़ियो को भी रद्द कर दिया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
88

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025