हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
मोहर्रम की 10 तारीख को हुसैन के मानने वालों ने निकला जुलूस-ए-हुसैनी वारसी कमेटी के नेतृत्व में जामा मस्जिद मछरिया से बड़े ही अदब और अकीदत के साथ बड़े बुजुर्ग नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में हुसैन के नाम का झंडा के साथ देश का तिरंगा लेकर जुलूस निकाला गया! मुख्य अतिथि के रूप में जामा मस्जिद इमाम मोहम्मद अकील, राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अबसार, इमरान सिद्दीकी उपस्थित हुए!जुलूस मछरिया जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर पप्पू टेंट हाउस मछरिया हमीरपुर रोड, दासू कुआं, यशोदा नगर देवकी नगर से होते हुए कर्बला मछरिया,बाजार पर समापन हुआ! नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक बुराइयों को खत्म करने के लिए शहादत दी गई 10 मोहर्रम को हुजूर ए पाक के नवासे की शहादत हुई! कर्बला के मैदान में बुराइयों को खत्म करने के लिए अपनी शहीदी देदी मुस्लिम समाज मोहर्रम की 10 तारीख को जुलूस ए हुसैनी को निकालकर लोगों तक यह संदेश पहुंचाता है की शहादत की क्या तारीख थी उसका क्या मर्तबा है! राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान मोहम्मद अबसार एडवोकेट, शफीक कुरैशी, अनीस काजू नदीम रजा कल्लू पान वाले भाई नफीस अहमद पार्षद सिराज बबलू गैस वाले जमाल सिद्दीकी इमरान सिद्दीकी इत्यादि लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025