गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आठवीं मुहर्रम को बिंद टोला, अफगानहाता, इस्माईलपुर, पुर्दिलपुर, अंधियारी बाग आदि कई मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकला। पहाड़पुर व तुर्कमानपुर से लठिया सालार का जुलूस निकला।जुलूस देखने के लिए लोग सड़कों पर जमे रहे। कई जगह शर्बत, पानी, खिचड़ा, बिरयानी का स्टॉल लगाकर अकीदतमंदों में बांटा गया। गौसे आजम फाउंडेशन ने शहर में कई जगहों पर अकीदतमंदों में लंगर-ए-हुसैनी बांटा। लंगर बांटने में समीर अली, हाफिज अमन, अली गजनफर शाह, काशिफ कुरैशी, आसिफ, मो. कासिम, फैज मुस्तफाई, आरिफ, शहजादे, अली अशहर, सैफ आलम, मो. अनस, शीबू अली, सरफराज, अमान, चिंटू, जैद मुस्तफाई, रेहान, आसिफ अली, अमान, तनवीर अहमद, रियाज अली आदि ने महती भूमिका निभाई।
-----------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025