गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गौसे आजम फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार (नौवीं मुहर्रम) व शनिवार (दसवीं मुहर्रम) को शाम 6:54 बजे सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर पर सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने दी है। वहीं तंजीम दावतुस्सन्नह के कारी मो. अनस रजवी व हाफिज रहमत अली निजामी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि नौवीं व दसवीं मुहर्रम को सभी लोग रोजा रखें। इबादत करें। नौवीं व दसवीं मुहर्रम का रोजा रखने की हदीस में बहुत फज़ीलत आई है। नौवीं व दसवीं मुहर्रम दोनों दिन का रोजा रखना अफ़ज़ल है। मौलाना महमूद रज़ा क़ादरी ने बताया कि नौवीं मुहर्रम (28 जुलाई) को सहरी का आख़िरी वक्त सुबह 3:47 बजे व इफ़्तार का वक्त शाम में 6:54 बजे है। वहीं दसवीं मुहर्रम (29 जुलाई) को सहरी का आख़िरी वक्त सुबह 3:47 बजे व इफ़्तार का वक्त शाम में 6:53 बजे है।
-------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025