मौन जुलूस निकालकर जताया आक्रोश 4 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन।
पवन नाहर
थांदला, झबुआ, मध्यप्रदेश।
विगत कुछ समय से जैन समाज पर एक के बाद एक घटनाओं से सकल जैन समाज आन्दोलित व आक्रोशित नजर आ रहा है, लेकिन आज जैन समाज का आक्रोश उनके मौन जुलूस में स्पष्ट नजर आ रहा है। कारण है कर्नाटक में दिगम्बर जैनाचार्य संत कामकुमार नंदीजी महाराज का अपहरण करने के बाद उन्हें प्रताड़ित करते हुए निर्मम हत्या की अमानवीय व वीभत्स घटना। दिगम्बर समाज अध्यक्ष अरुण (बाला) कोठारी, श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, तेरापंथ महासभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल के नेतृत्व में थांदला सकल जैन समाज ने उक्त घटना के विरोध में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखते हुए स्थानीय आजाद चौक पर एकत्रित होकर पूरे नगर में मौन जुलूस निकालकर ऐसे जघन्य अक्षम्य अपराध करने वालों पर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करने, जैन समाज के सन्तों व उनके धार्मिक स्थलों को सुरक्षा के लिये संरक्षण बोर्ड की स्थापना जैसी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कर्नाटक सरकार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम थांदला अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन संघ के वरिष्ठ श्रावक भरत भंसाली ने किया वही इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक विरसिंह भूरिया व अजजा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर ने भी ऐसे जघन्य कृत्य की पुरजोर निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
यह रहे उपस्थित।
सकल संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में संघ के वरिष्ठ नगीनलाल शाहजी, अभय मेहता, महेश व्होरा, दिलीप शाहजी, माणक लोढ़ा, अरूण गादिया, पारस मेहता, आनन्द मिण्डा, इन्द्रवर्धन मेहता, प्रादीप जैन (झांसी), पवन नाहर, अनूप मिण्डा, विजय भिमावत, शीतल बोबड़ा, कमलेश कुवाड़, प्रवीण पालरेचा, मयूर तलेरा, राकेश मेहता, संजय व्होरा, राकेश श्रीमार, चंचल भण्डारी, संतोष श्रीमाल, प्रवीण मेहता, यतीन्द्र दायजी आदि अनेक श्रावक श्राविकाओं ने बाएँ हाथ पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस में शामिल होकर अपना वीरोध प्रदर्शन किया।
यह है पूरी घटना।
जानकारी देते हुए आईजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के ग्राम चिक्कोड़ी के समीप बने नन्दी आश्रम में चातुर्मास कर रहे 35 वर्षिय दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री 108 कामकुमार नन्दीजी महाराज का आश्रम के कर्मचारी सहित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी आश्रम से 6 जुलाई 2023 की रात्रि में अपहरण कर बिजली का करन्ट देकर उनकी निर्मम हत्या की गई। हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर बोरवेल में फेंकने के अमानवीय, वीभत्स व अक्षम्य अपराध से देश के समूचे जैन समाज में काफी रोष व्याप्त है तथा इस अमानवीय घटना की पुरजोर निंदा करता है। इस अमानवीय व जघन्य हत्या के विरोध में जैन संत गुणधर नंदीजी महाराज ने तो अन्न-जल त्याग कर दिया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025