बरेली, उत्तर प्रदेश।
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फ़ाज़िले बरेलवी का विश्व विख्यात तीन रोज़ा 105 वॉ उर्स-ए-रज़वी बरेली में 10,11 व 12 सितंबर को मनाया जाएगा। दरगाह प्रमुख हज़रत अल्हाज़ मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने आज दरगाह आला हज़रत पर संयुक्त रूप से विधिवत तारीखों का ऐलान कर दिया।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी से अक़ीदत रखने वाले पूरी दुनिया में है। जिसमें बड़ी तादात में उलेमा,मुरीदीन व अकीदतमंद हर साल उर्स-ए-रज़वी में शिरक़त करने बरेली की सरज़मी पहुँचते है। उर्स तीन दिन चलता है। आग़ाज़ परचम कुशाई के साथ होता है वही समापन आला हज़रत के कुल शरीफ से। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम बरेली के इस्लामिया मैदान व दरगाह आला हज़रत पर सम्पन्न होंगे।
दरगाह के वरिष्ठ मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस साल भी बड़ी तादात में अकीदतमंदो के बरेली पहुँचने की इत्तेला मिल रही है। देश-विदेश के अकीदतमंद अभी से अपने वीसा व टिकट समेत अन्य तैयारियां कर ले इसी को मद्देनजर रखते हुए दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने उर्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द का एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी एक अगस्त को दरगाह पर मनाया जाएगा। उर्स-ए-रज़वी व उर्स-ए-नूरी की तैयारियां हज़रत सुब्हानी मियां व हज़रत अहसन मियां की निगरानी में शुरू हो चुकी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025