चांद का हुआ दीदार- सैय्यद इरशाद अहमद
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने बताया कि चांद का दीदार हुआ सभी
इमामबाडो पर फतेहा खानी का दौर शुरू हुआ |
जो मोहर्रम की दसवीं तक चलता रहेगा ढोल ताशा बजाकर लोगों ने खेराज अकीदत पेश किया आज से इमामबाड़ा स्टेट का चारों फाटक चांद के दीदार के बाद खोल दिया गया |
रोशनी से नहाया इमामबाड़ा स्टेट शहनाई से मातमी धुन की गूंज स्टेट में गूंजने लगी |
आवाम के इस्तकबाल के लिए इमामबाड़ा स्टेट पूरी तरीके से तैयार हो गया |सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है |
कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि कल 20 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख है इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद देने के लिए कमेटी के लोग,मुतवल्ली,अमन पसंद लोग 12:00 बजे इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फरुख शाह मियां साहब को इमामबाड़ा स्टेट में देंगे | जिसमें सभी लोगों को समय से पहुंचने की अपील की गई है ।
कमेटी के सदस्य मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि पांचवी,नौवीं व दसवीं मोहर्रम को इमामबाड़ा स्टेट का शाही जुलूस परंपरागत तरीके से उठेगा |
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025