सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हजरत सैयदना इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों व पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तंजीम दावतुस्सन्नह ने मुस्लिम समाज में दीनी पुस्तक बांटने का फैसला किया है। जिसके तहत तुर्कमानपुर, गाजी रौजा, रायगंज, दीवान बाजार, बक्शीपुर, रहमतगर, खोखर टोला सहित तमाम जगहों पर दीनी पुस्तक बांटी गई। पुस्तक बांटने का सिलसिला दसवीं मुहर्रम तक जारी रहेगा। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज रहमत अली निजामी, मौलाना महमूद रजा, अली गज़नफर शाह सहित तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं।
------------------------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025