मोहम्मद आजम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी एवं मुतवल्लियों की तरफ से एडीएम सिटी महोदय को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिन्होंने समय रहते हुए इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा इमामचौकों से संबंधित समस्याओं का संदर्भ को लेते हुए अपर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर, प्रभागीय वनाधिकार, गोरखपुर, नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, अधिशासी अभियंता (विधुत), नगरीय खण्ड - 01, 02, 03, गोरखपुर को मुहर्रम के दृष्टिगत महानगर में परंपरागत रूप से निकलने वाले जुलूस मार्ग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निराकरण तत्काल कराने के लिए इन सभी विभागों को पत्र प्रेषित किया है। साथ ही एडीएम सिटी महोदय ने जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर एवं इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह को भी सादर सूचनानार्थ प्रेषित किया है। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी परिवार ने गोरखपुर जिला प्रशासन को सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट किया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025