Tranding

आस्था विश्वास की डोर थामें बाबा के भक्त अमरनाथजी यात्रा को रवाना।

दो दिन से रुकी यात्रा जल्द बहाल होने का भोलें भक्तों को है विश्वास।

नाहर जी

थांदला, झाबुआ, मध्य प्रदेश।

पूरे भारत को एकता के सूत्र में बाँधनें वाली विश्व प्रसिद्ध एक मात्र अमरनाथजी यात्रा को लेकर भोलें भक्तों में अपार उत्साह रहता है। जैसे ही अमरनाथ साइन बोर्ड द्वारा यात्रा प्रारंभ होने की तिथि की घोषणा होती है वैसे ही उत्साहित भोलें भक्त यात्रा के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लेते है ऐसे में यात्रा में आने वाली बाधा भी उनके हौसलों को कम नही करती है। 

वीगत दो दिनों से भारी बारिश व भू-स्खलन के चलते यात्रा रुकी हुई है, बावजूद इसके देश के तमाम हिस्सों से यात्रियों का जम्मू जाने का सिलसिला नही थम रहा है। झाबुआ ज़िलें से भी करीब 50 से ज्यादा यात्रियों का जत्था जम्मू तवी से रवाना हुआ जिसमें भोलें भण्डारा परिवार के सदस्य भी शामिल है। उनका विश्वास है कि बाबा भोलें भक्तों की थोड़ी परीक्षा तो लेते ही है, उन्हें विश्वास है जल्द ही दोनों मार्ग से यात्रा शुरू हो जाएगी व भोलें भक्त अपने बाबा के दर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भोलें भक्तों का विश्व के एक मात्र हिम शिवलिंग के दर्शनार्थ जाने के लिए महज जुलाई - अगस्त दो माह का ही समय रहता है, जो बालटाल व पहलगाम से दो मार्ग व पंचतरणी तक हवाई यात्रा से वे बाबा के दर्शन कर सकते है। इस दौरान यात्रियों की सेवा सुरक्षा का जिम्मा देश की सरकार के जवान करते है जिससे यह यात्रा धार्मिक यात्रा के साथ राष्ट्रीय एकता के रूप में भी जानी जाती है। ऐसी दुष्कर व कठिन यात्रा में सभी शामिल होनें वालें भाग्यशाली भोलें भक्तों के उत्साहवर्धन व शुभकामनाएं देने के लिए जब जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर, गौ भक्त आत्माराम शर्मा, भोलें भक्त प्रकाशचंद्र सोनी, उदारमना तुलसी मेहते, रोटरी क्लब अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा, सुनील डाबी, दशरथ कट्ठा, रहीम शेरानी, भूपेंद्र बरमण्डलिया, चिन्टू बैरागी आदि ने मेघनगर स्टेशन पहुँचकर सभी भक्तों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाते हुए स्वस्थ्य किट प्रदान की तब पूरा मेघनगर स्टेशन जय बाबा बर्फानी - बम बम भोलें के जयनादों के साथ धार्मिक स्थल में बदल गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
74

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025