रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड में उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों में इसका उत्साह प्रखंड परिसर में दिखने लगा है ।साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गया है।इसी क्रम में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए भलुआ पंचायत से कविता देवी और अनिल मांझी ने अपने अपने समर्थको के साथ नामांकन किया। नामांकन का कल आखिरी दिन है। अभी तक मात्र दो प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन किया है। जबकि प्रखंड में कुल चार पद हैं।इनमें एक समिति सदस्य, दो पंच और एक वार्ड सदस्य का पद रिक्त है। जिसका मतदान आगामी 25 मई और मतगणना 27 को होना है ।इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में बीपीआरओ नरेश कुमार ने बताया कि भलुआ पंचायत से समिति सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी अनिल मांझी और कविता देवी ने नामांकन करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि दो साल पूर्व पंचायत समिति सदस्य रहे चंद्रदेव भोक्ता की मौत हो जाने से पद रिक्त था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025