शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर अगर किसी कारणवश किसी यात्री की मृत्यु हो जाती है,और उसके परिजन बाहर हैं,तो उसका शव अब सुरक्षित रखा जा सकता है। बेतिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के समीप शवफ्रीजर की सुविधा बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई है,इसके लिए तीन लाख की रुपए की लागत से फ्रीजर की खरीदारी की गई है, शवगृह के निर्माण के बाद फ्रीजर की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। जीआरपी थानाअध्यक्ष,अजीत कुमार ने संवाददाता को बताया कि रेल से दुर्घटना होने पर शव को 72 घंटा सुरक्षित रखने के लिए शवगृह का निर्माण किया जा रहा है।रेल प्रशासन इसे देखते हुए शवगृह बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे विभाग ने संवाददाता को बताया कि रेलवे स्टेशन पर घटना होने के बाद शव को सुरक्षित रखने के लिए कोई जगह नहीं था,कभी-कभी शव के पहचान के लिए शव को रखना जरूरी होता था,घटना के बाद शव को रखने में काफी परेशानी होती थी,इसी के निराकरण के लिए शवगृह का निर्माण कराया जा रहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025