शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय मीना बाजार के पास स्थिति,जंगी मस्जिद के परिसर में, सज्जाद उर्दू पब्लिक लाइब्रेरी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय विधान पार्षद, आफाक हैदर का अभिनंदन समारोह एवं परिचर्चा हेतु भव्य आयोजन के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। इस अवसर पर सज्जाद उर्दू पब्लिक लाइब्रेरी के सभी पदाधिकारीगण व सदस्य के साथ-साथ शहर के नामचीन हस्तियां,कवि,अदीब,व्यंगकर, लेखक मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय विधान पार्षद,आफाक हैदर से परिचर्चा में राज्य में चल रहे शिक्षा व्यवस्था,कुव्यवस्था, शिक्षकों की बहाली,नियुक्ति प्रक्रिया,वेतन भुगतान में आने वाली दुश्वारियां,विद्यालयों में शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति,स्थानांतरण प्रक्रिया में कई खामियों को उजागर करते हुए इसके विभिन्न मुद्दों पर वृहद रूप से चर्चा की गई,साथ ही स्थानीय विधान पार्षद,सह शिक्षक एवं शिक्षा प्रतिनिधि ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के निराकरण कराने हेतु अपने अथक प्रयास करने व विधान परिषद में इन सभी मुद्दे पर प्रश्नावली खड़ा करने का जोरदार आश्वासन दिया,साथ ही शिक्षकों के सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सदा तत्पर रहने की विश्वास दिलाया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025