Tranding

मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार,मतदान अवश्य करें - अहसन मियां

बरेली, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे है। 2 मई को पहला चरण निपट गया है, जिसमें वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। बरेली समेत बाकी बचे जिलों 11 मई को मतदान होना है। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मतदान को लेकर दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने अपनी अपील जारी करते हुए कहा कि हमारे मुल्क के आईन(संविधान) ने हमे वोट डालने का हक़ दिया है ये हमारा संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मेरी अभी लोगो से अपील है कि लोग अपने दिल की आवाज़ से अपने वजूद और ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपने सूबे,अपने शहर,अपने नगर,तहसील,वार्ड की तरक़्क़ी व सलामती के लिए वोट ज़रूर दे। उस् उम्मीदवार को अपना वोट दे जो आपका हमदर्द हो,और आपकी हिमायत करे। आपके हक़ में अपनी आवाज़ बुलंद करे। जो वाशिन्दों(नागरिकों) में भेदभाव न करता हो,समाजसेवा के लिए समर्पित हो। किसी के बहकावे में आये बिना जो सबसे मुफीद कैंडिडेट या पार्टी हो,उसका चुनाव करें। व्यवस्था को नकारने से बेहतर है बदलाव का हिस्सा बने। क्योंकि हमारा हर एक वोट कीमती है।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025