शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
शहर के कपड़ा प्रतिष्ठान अरविंद खादी गैलरी का पैसा वसूल कर लौट रहे कर्मी को चाकू मारकर अपराधियों ने 10 लाख रुपए लूट लिया,यह घटना देर शाम बेतिया अरेराज पथ पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नौका टोला जमुनिया के समीप घटी है। अपराधी 4 बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में थे,अपराधियों ने कर्मियों को रोकने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां भी चलाई। एसडीपीओ महताब आलम ने संवाददाता को बताया कि घटना की सूचना मिली है,पुलिस मौके पर भेजा गया है,जख्मी कर्मी संजय पांडे उम्र 40 वर्ष,को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है, उन्होंने बताया कि दुकान के एक कर्मी लक्ष्मण कुमार के साथ बकाया वसूलने अरेराज गए थे,इसी बीच यह घटना घटी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025