शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला में नवागत जिला पदाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने अचानक बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज काऔचक निरीक्षण किया,इस निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी से गायब दर्जनभर अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काटी,साथ ही इन डॉक्टरों से स्पष्टीकरण की मांग की है,स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने पर उनके साथ विभागीय कार्यवाही की जाएगी,इतना ही नहीं,अस्पताल प्रशासन को भी खरी-खोटी सुनाई,साथ ही कड़ी हिदायत दी कि किसी भी परिस्थिति में रोगी को किसी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाए,और समय पर दवा,सुई,ऑपरेशन, ऑक्सीजन,खाना पीना सही समय पर उपलब्ध कराया जाए, रोगियों के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों को बख्शा नहीं जाया जाएगा। जिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्डों का विधिवत निरीक्षण किया,घूम घूम कर अस्पताल के सभी ब्लॉक ए,बी,सी,डी के अलावा,ओपीडी, इमरजेंसी,एनसीसीडी,एक्सरे रूम,ऑपरेशन हाउस,पोस्टमार्टम हाउस,प्रसव वार्ड,मेल मेडिकल वार्ड,बर्न वार्ड,सर्जिकल वार्ड, कॉविड वार्ड का भी विधिवत निरीक्षण किया,साथ ही स्टोर में रखे गए दबाव के सैंपल और दवा की एक्सपायरी की भी जांच की। उन्होंने हिदायत दी के कोई भी डॉक्टर बाहर से दवा खरीदने के लिए पुर्जी नहीं बनाएंऔर न ही रोगी और उनके परिजनों को बाहर से दवा खरीदने के लिए प्रसारित करें,अस्पताल कर्मियों, नर्सों, चिकित्सा कर्मियों को भी सख्त हिदायत दी के रोगियों और उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और तत्क्षण मरीजों को दवा,सुई वगैरह का इंतजाम किया जाए। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजों के लिए जगह-जगह पर साइनेज और मरीज हेल्पलाइन का बेहतर सुविधा बहाल की जाए।
जिला पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में, जिला उप विकास आयुक्त,सदर एसडीओ,सिविल सर्जन,अपरअनुमंडल पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025