ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिजली विभाग की स्थिति ऐसी दयनीय हो गई है कि इस जिला में अब तक 4 लाख नए बिजली मीटर लगाए जा चुके हैं,जिनमें अब तक हो1.3 लाख मीटर खराब हो गए हैं, जो मीटर खराब हो जाता है,जब वह बनकर कर पुनः लगता है तो इसकी मीटर रीडिंग चौगुना बढ़ जाती है,जिस के कारण बिजली बिल की राशि भी चौगुना होकर आती है, जिससे बिजली उपभोक्ता त्रस्त है। बिजली मीटर खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को औसत बिल बनाकर भेजा जा रहा है, जिसकी यूनिट 40/माह मान ली गई है, इसी पर बिजली विभाग बिजली बिल बना कर उपभोक्ताओं को भेज रही है, मगर जब बिजली मीटर सुधार कर पुनःलगाया जाता है,पूर्व में हुए मीटर रीडिंग के अनुसार राशि वसूल की जाती है,जिससे उपभोक्ता एकमुश्त राशि देकर बिजली विभाग से अपना पिंड छुड़ाते हैं,नहीं तो सुद दर सुद राशि वसूल की जाती है।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता,मनीष काशाय ने संवाददाता को बताया कि जिला में खराब पड़े 1.35 लाख मीटर को जल्द ही बदल दिया जाएगा, ताकि उपभोक्ता जितना बिजली की खपत करें उसी हिसाब से उनका बिजली बिल भेजा जा सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025