शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पुलिस छापेमारी में शादी का स्टीकर लगा बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को राजघाट पुल से पुलिस ने बरामद किया है,इस बात की जानकारी संवाददाता को इंस्पेक्टर,अभय कुमार ने दी।उन्होंने आगे बताया कि बोलेरो में रखा 27 कार्टून अंग्रेजी शराब में 26 कार्टून 8 पीएम अंग्रेजी शराब 180 एम एल का कुल1280 पीस यानी 230 लीटर 400 एमएल तथा एक कार्टून रॉयल स्टैग 13 पीस 750 एम एल का कुल 9 लीटर 750 मिलीलीटर शराब बरामद किया गया,कुल मिलाकर 1293 पीस शराब बरामद किया गया।जप्त बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर,जे एच 01टी 6242 है, बरामद अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश में निर्मित है।थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो पर शादी का स्टीकर सटा हुआ था,जिस पर आदित्य संग किरण,स्थान नकटी पटेरवा से चंडी स्थान लिखा हुआ था, बोलोरो लाल सरैया से होते हुए सरिसवा की तरफ जा रही थी,तभी राजघाट के निकट पुलिस गस्ती दल को देखकर कारोबारी बोलेरो छोड़ चालक समेत भागने में सफल रहे। पुलिस बोलेरो मालिक सहित अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। शराब कारोबारी विभिन्न तरह से हथकंडा अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं,मगर पुलिस प्रशासन है कि इनकी नहीं चलने दे रही है
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025