गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी "नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत" शान्ति व्यवस्था हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुनिकेश कुमार सिंह एफ एस टी प्रभारी व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर मय टीम द्वारा रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान को मोहद्दीपुर चौराहे से वाहन नं0- UP 24 AJ 0315 में मौजूद व्यक्ति मुकुन्द कुमार सिंह पुत्र स्वसिन्दर सिंह निवासी महिपालपुर गली नं0-11 म0नं0-13 नियर न्यू राजेन्द्र अपार्टमेण्ट बाईपास रोड महिपालपुर पीन कोड-11037 स्थायी पता-चन्दरिया थाना ढाका जिला पूर्वी चम्पारण बिहार व चालक गणेश पुत्र राजमंगल निवासी ग्रा0-होलिया पो0-पिपराईच जिला कुशीनगर से भिन्न भिन्न बैगो में कुल-35,72,000/- रु0 बरामद हुआ । मौके पर उक्त लोगो द्वारा इस रकम के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया गया ना ही कोई कागजात दिखा सके । इस क्रम मे एफ एस टी प्रभारी जनपद गोरखपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में आयकर विभाग को भी अपने स्तर से कार्यवाही करने के लिए सूचित किया गया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025