शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिम चंपारण)बिहार।
बेतिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक ड्राइवर युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई,जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना अंतर्गत भरवलिया तिवारी टोला निवासी,रामदेव तिवारी का पुत्र अरविंद कुमार तिवारी,उम्र 45 वर्ष बताई गई है,जबकि घायल युवक जिसका इलाज चल रहा है, वह नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर निवासी,आत्मा भगत के पुत्र जितेंद्र भगत उम्र 35 वर्ष बताई गई है। घायल ने संवाददाता को बताया कि हम दोनों आदमी शाहो दरा से सेंटरिंग का काम करके घर लौट रहे थे,तभी अचानक चनपटिया के पास एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया,जिसके कारण अरविंद तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025