शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय जिला परिषद के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आखिरकार सामने आ ही गई। जिला परिषद की तीन आयुर्वेद चिकित्सकों को सेवानिवृत्त के पश्चात भी वेतन मद में 79 लाख 74 हजार 490 का भुगतान कर दिया गया,यह भुगतान वित्तीय वर्ष 2021-22 तक जीप के आंतरिक संसाधन सेवा से किया गया,इसमें 2 चिकित्सक,वर्ष 2019 में और एक चिकित्सक वर्ष 2021में ही सेवानिवृत्त हुए हैं।जिला परिषद सूत्रों से संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आयुर्वेद चिकित्सक,शिव कुमार दुबे 31 अगस्त2019 को,रामेश्वर मिश्रा 31दिसंबर 2021,रविंदरपाल 30 नवंबर 2019 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनको 2018 -2019, 2021-2022 तक का अलग-अलग राशि एवंभत्ता के मद में भुगतान की गई है। शिव कुमार दुबे को 46 लाख 59 हजार ₹675,रामेश्वर मिश्रा को 15 लाख 49 हजार ₹540 एवं रविंद्रपाल को 17 लाख 65 हजार ₹275 भुगतान कर दिया गया,ऑडिट रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।ऑडिटर की तरफ से इसको लेकर के कई बार स्पष्टीकरण मांग की गई,मगर जिला परिषद कार्यालय के तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया,वेतन एवं भत्तों का भुगतान तत्कालीन जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी,रविंद्र नाथ प्रसाद के कार्यकाल में हुआ,इस मामले में तत्कालीन जिला परिषदअध्यक्ष, शैलेंद्र गढ़वाल एवं रविंद्र नाथ प्रसाद से बात करने की कोशिश की गई,लेकिन संपर्क नहीं हो सका,हालांकि वर्तमान डीडीसी अनिल कुमार ने संवाददाता को बताया कि मैंने कल ही चार्ज लिया हूं,इसके पहले एडीएम देख रहे थे,मैं इस मामले को देख लूंगा,अगर कुछ हुआ होगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी,इसके बावजूद चिकित्सकों की सेवा पीएचसी को नहीं सौंपी गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025