अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
बिठूर थाना क्षेत्र में मां बंगलामुखी पीतांबरा पीठ मंदिर बिठूर में हुई चोरी की घटना में फरार अभियुक्त फहीम को बिठूर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक तमंचा दो कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
*कानपुर* कमिश्नरेट थाना बिठूर में जनवरी माह में मां बंगला पीतांबरा पीठ मंदिर मे चोरी घटना को अंजाम दिया गया था । वादी डॉ सुनीलशिवमंगल पांडे ने दी तहरीर के
आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 8/2023 धारा 457 /380 पंजीकृत कराया गया । जिसमें तीन अज्ञात चोरों ने रात में मंदिर की जाली काटकर दरवाजे के ताले तोड़कर मां के आभूषण व दानपात्र के रुपए चोरी कर ले गए थे । उस घटना के निरीक्षण के लिए पुलिस आयुक्त कानपुर भी मौके पर पहुंचे थे। घटना के तत्काल अनावरण करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे बिठूर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया पूछताछ के दौरान फहीम जो दूसरे दिन दान पेटी के पैसे लेकर गायब हो गया था । फहीम पुत्र छोटे उपरोक्त को लगातार फरार होने के के कारण पुलिस आयुक्त कानपुर ने उसकी गिरफ्तारी पर 50000 रूपये का इनाम रखा था। तब से पुलिस फहीम की तलाश में जुटी हुई थी।
आज दिनांक 21,मार्च 2023 को बिठूर पुलिस व लखनऊ एसटीएफ ने इनामी अभियुक्त को ब्लू वर्ड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया जो कि दूसरी घटना को अंजाम करने की फिराक में था। जिस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह उपनिरीक्षक देवी शरण सिंह व एसटीएफ टीम मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025