शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इस भ्रष्ट युग में एक नौकरानी की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वह अपनी मकान मालिकन को पानी में नशीली पदार्थ मिलाकर बेहोश करके घर के में रखे सभी आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी गांव में,एक मकान मालकिन,शकुंतला देवी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि शकुंतला देवी की शिकायत पर नौकरानी और उसकी महिला दोस्त,निशा देवी, उसके माता पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 65 वर्षीय शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में अकेली रहती है, उनकी देखभाल के लिए नौकरानी के माता-पिता बस बसवारिया पीपल चौक निवासी रानी देवी व सूरज पटेलअपनी पूर्व से अपनी पुत्री को उसके घर रखे थे। विगत दिन खाना बनाने के बाद नौकरानी पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दी, इसके बाद वह पेटी खोलकर ₹ 50 हजार की मल्लियत चांदी की हंसूली,पायल के साथ नगद ₹11 हजार लेकर गायब हो गई।शकुंतला देवी ने आशंका जताया है कि चोरी की इस घटना में नौकरानी के माता-पिता के साथ उसकी महिल दोस्त भी शामिल थी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025