ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बानु छापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की 18 माह की बिटिया को विदेशी(कनाडा) निवासी की ममता की छाँव मिली अब उसका भरण-पोषण बेहतर तरीके से हो सकेगा,इसके साथ ही उसका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय,सहायक समाहर्त्ता, शिवाक्षी दीक्षित,अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह,सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई,अभय कुमार की उपस्थिति में कनाडा की एक महिला,डॉ0 हरदीप कौर प्रेवाल द्वारा सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को गोद लिया गया।प्रेवाल बच्ची को पाकर बेहद खुश नजर आईं,साथ ही भावुक होकर बोली कि पश्चिमी चम्पारण,बेतिया में बिटिया को पाकर वे काफी प्रसन्न हैं,उन्होंने कहा कि वे इस बच्ची का पालन-पोषण अच्छे तरीके से करेंगी और इसका भविष्य बेहतर बनाएंगी।जिलाधिकारी ने डॉ0 प्रेवाल से कहा कि बच्ची का अच्छे तरीके से ध्यान रखेंगी,इसके साथ ही इसका भविष्य उज्जवल बनायेंगी, उन्होंने डॉ0 प्रेवाल तथा बच्ची के उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025