ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति का दिनांक 15-16 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण - १
स्थल साई कृष्ण रिसोर्ट गार्डन, आईओसी पेट्रोल पंप के सामने, खेड़ा, एनएच-69, इटारसी मध्य प्रदेश, नर्मदापुरम, में आयोजित प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण - १ में राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया , पूर्व विधायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष -अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, राष्ट्रीय महासचिव - नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिशरमेन ने सर्व प्रथम महर्षि कश्यप एवं निषादराज महाराज गुह को प्रणाम करते हुए प्रशिक्षण शिविर में आयी हुई माताओ, बहनो, बुजुर्गो और युवा शक्ति का स्वागत अभिनन्दन वंदन करते हुए जातिगत आरक्षण और जेनेरिक नेम्स के सम्बन्ध में संविधान क्या कहता है और हमारे समाज के आरक्षण की देश में स्थिति और आगामी रूपरेखा क्या हो पर प्रशिक्षण दिया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025