ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर शहर में पार्षद प्रत्याशियों की भागदौड़ तेज हो गई है नगर निगम में आवेदन पत्र की की बिक्री भी शुरू हो गई है निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी नामांकन भी करा रहे हैं वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिण से पार्षद प्रत्याशी जावेद जमाल ने समाजवादी पार्टी से आवेदन किया आवेदन में काफी भीड़ है कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय का दामन नहीं छोड़ रहे हैं और कुछ लोग विधायकों के दरवाजे पर जाकर बैठ गए लेकिन देखना यह है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी नजरें किस पर इनायत करते हैं! वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिण सपा पार्षद प्रत्याशी फैसल जमाल ने कहा कि मिल जाए जनता का साथ शिक्षा, चिकित्सा के साथ होगा क्षेत्र में विकास आगे कहा कि क्षेत्रीय लोगों ने मुझे चुना तो शिक्षा को लेकर बड़े काम क्षेत्र में फैली हुई बदहाली को बहाली में तब्दील करूंगा!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025